Punjab Kings opener Mayank Agarwal said that he will make the most of his opportunities in the Indian Premier League (IPL) 2021 to help his franchise win their maiden league title. Agarwal is hopeful that a strong performance in the Indian Premier League (IPL) 2021 will turn around things as a good show in the IPL has always worked wonders for him. Notably, Mayank Agarwal might have lost his spot for the time being in the Indian team, owing to intense competitions; however, he enjoyed a prolific season for Punjab Kings last year. Mayank Agarwal, who opened for most of the tournament in the UAE with KL Rahul, slammed 424 runs in 11 matches at 38.55, maintaining a strike rate of 156.46.
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल, दोनों पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी है. पिछले ही सीजन मयंक अग्रवाल ने केएल राहुल के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली थी. और दोनों ने खूब रन भी टीम के लिए बनाए. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने शतक भी बनाया. जोड़ी हिट तो रही. पर इसके बदले में क्रिस गेल को नंबर तीन पर आना. जो क्रिस गेल ओपनिंग करते थे. वो तीन पर बल्लेबाजी करने लगे. शानदार बल्लेबाजी क्रिस गेल ने भी की. कुल मिलाकर, पंजाब किंग्स का टॉप ऑर्डर शानदार रहा. बल्लेबाजी भी उन्होंने अच्छी की. खैर, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी पिछले सीजन से ही नहीं, बल्कि कई सालों से है. दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. और अंडर-19 के दिनों से ही साथ खेल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट से टीम इंडिया तक का सफर दोनों ने साथ ही किया है. हालाँकि, केएल राहुल को मौके जल्दी ही मिल गए. पर मयंक अग्रवाल को इन्तजार करना पड़ा था.
#MayankAgarwal #KLRahul #IPL2021